हिमाचल प्रदेशराज्य

Himachal Haat Shimla: मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में ‘हिमाचल हाट’ की रखी आधारशिला

Himachal Haat Shimla: मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में ‘हिमाचल हाट’ की रखी आधारशिला

महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा सशक्त विपणन मंच
शिमला, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में लिफ्ट के समीप “हिमाचल हाट” की आधारशिला रखी। दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह आधुनिक हाट हिमाचली संस्कृति, कला, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को एक ही छत के नीचे लाएगा। “हिमाचल हाट” राज्य के ग्रामीण उद्यमियों और विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए विपणन और आजीविका का नया मंच बनेगा।

‘हिम ईरा’ ब्रांड के तहत बढ़ेगी ग्रामीण महिलाओं की पहचान और आमदनी
मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल हाट को 24-25 दुकानों के साथ एक आधुनिक तन्य संरचना में विकसित किया जाएगा, जिसे प्रदेश के 12 जिलों के स्वयं सहायता समूहों को आवंटित किया जाएगा। यहां हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण और पारंपरिक हिमाचली व्यंजन उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम ईरा ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री से SHGs ने पहले ही 25 लाख रुपये की आय अर्जित की है, और आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को राज्य सरकार द्वारा फूड वैन भी उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनसे औसतन ₹50,000 प्रति माह की आय हो रही है। जल्द ही 60 नई फूड वैन और वितरित की जाएंगी।

शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं में तेजी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि शिमला में नागरिक सुविधाओं को उन्नत करने के लिए सरकार कई परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। इसमें 145 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत लाइनों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट का निर्माण, चौबीसों घंटे पानी और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास, तथा सर्कुलर रोड को डबल लेन में परिवर्तित करने का कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है, जिनके परिणाम जल्द जनता के सामने होंगे।

आठ माह में पूरा होगा 4000 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित हाट
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जो ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता को सशक्त करेगी। उन्होंने बताया कि “हिमाचल हाट” 4000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसे आठ माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने महापौर सुरेंद्र चौहान और नगर निगम शिमला का भूमि उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, बोर्ड अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, सचिव राजेश शर्मा, निदेशक राघव शर्मा, और एसआरएलएम के सीईओ शिवम प्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button