
Faridabad: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी फरीदाबाद पहुंचे, पूर्व बजट परामर्श में उद्योगपतियों संग चर्चा
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद के होटल रेडिसन ब्लू में एक निजी कार्यक्रम के तहत पहुंचे। इस कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व बजट परामर्श के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात की और राज्य की आर्थिक नीतियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने दिल्ली सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दिल्ली में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कई बातें साझा कीं और आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कई दिग्गज नेता और अधिकारी मौजूद रहे। इनमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, राज्य मंत्री राजेश नागर, राज्यमंत्री गौरव गौतम और विधायक मूलचंद शर्मा समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री सैनी के इस दौरे को आगामी बजट और उद्योग नीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां उन्होंने उद्योगपतियों से उनकी समस्याओं और सुझावों पर विचार-विमर्श किया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे