दिल्लीभारत

HAL Fit India Walkathon: एचएएल ने फिट इंडिया वॉकाथॉन के साथ शुरू किया 86वां स्थापना दिवस समारोह

HAL Fit India Walkathon: एचएएल ने फिट इंडिया वॉकाथॉन के साथ शुरू किया 86वां स्थापना दिवस समारोह

नई दिल्ली/बेंगलुरु। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अपने 86वें स्थापना दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत ‘फिट इंडिया वॉकाथॉन’ के आयोजन के साथ की। यह कार्यक्रम रविवार को बेंगलुरु में आयोजित किया गया, जहां एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. डी. के. सुनील ने वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि एचएएल का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन इस बार समारोह की शुरुआत फिटनेस और स्वास्थ्य को समर्पित इस विशेष आयोजन के साथ की गई।

फिट इंडिया वॉकाथॉन में बेंगलुरु स्थित एचएएल के विभिन्न डिवीजनों से जुड़े लगभग एक हजार कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिट इंडिया मिशन के संदेश को मजबूत करना रहा। वॉकाथॉन के दौरान एचएएल के निदेशक (संचालन) रवि के. और निदेशक (मानव संसाधन) एम. जी. बालासुब्रमण्य भी मौजूद रहे और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

इस आयोजन को और खास बनाने के लिए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल तथा प्रसिद्ध एवरेस्ट पर्वतारोही अरित्रा रॉय भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनकी मौजूदगी ने प्रतिभागियों में अतिरिक्त जोश और प्रेरणा भर दी। इस अवसर पर सीएमडी डॉ. डी. के. सुनील ने अरित्रा रॉय के आगामी पर्वतारोहण अभियान को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अरित्रा रॉय अपने सेवन-समिट चैलेंज के तहत दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकॉनकागुआ को फतह करने के लिए रवाना होंगी।

एचएएल प्रबंधन ने इस अवसर पर कहा कि फिट इंडिया वॉकाथॉन जैसे कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि संगठन में टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा को भी मजबूत करते हैं। 86वें स्थापना दिवस के अवसर पर एचएएल आने वाले दिनों में विभिन्न सांस्कृतिक, तकनीकी और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करेगा, जिससे संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया जा सके।

Related Articles

Back to top button