Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बन रहा UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क, PM मोदी के दौरे से पहले योगी ने किया दौरा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बन रहा UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क, PM मोदी के दौरे से पहले योगी ने किया दौरा
रिपोर्ट: अमर सैनी
UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क ग्रेटर नोएडा में बन रहा है। इस पार्क पर आधारित ऐग्जीबिशन का उद्घाटन करने के लिए PM मोदी 50 मिनट के लिए ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। चीन, ताइवान और अमेरिका की कंपनियों को निवेश के लिए बुलाया गया है। पार्क की तैयारियों का जायजा लेने से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप पर टहलकर देखा। DGCA के अधिकारियों से बात की। जेवर एयरपोर्ट पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के बारे में अधिकारियों के साथ बातचीत की। डेटलाइन और ब्लू प्रिंट में हुए बदलाव के बारे में अधिकारियों ने योगी को बताया। अब योगी एक्सपो मार्ट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
गौतमबुद्धनगर में पहला सेमीकंडक्टर पार्क बन रहा है। सेमीकंडक्टर के लिए ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। यह पार्क UP का पहला होगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़ और सेक्टर-10 में भारत सेमी सिस्टम, कीन्स सेमीकॉन ने 50-50 एवं वामा सुंदरी व एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100-100 एकड़ जमीन की मांग प्राधिकरण से की है।