Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बिजली दुकान में आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बिजली दुकान में आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बिजली के सामान की दुकान में अचानक आग लग गई। सुबह टहलने निकले सोसाइटी के निवासियों ने दुकान से उठती आग की लपटें और धुआं देखा, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लोगों की तत्परता और सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित यह दुकान बिजली से संबंधित सामान की थी। सुबह-सुबह जब दुकान बंद थी, तभी अंदर से आग लगने की घटना सामने आई। आग की सूचना मिलते ही सोसाइटी के लोगों ने पहले दुकान का शटर खोलने की कोशिश की और फिर आसपास से पानी का इंतजाम कर पाइप के जरिए आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान कुछ लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को भी सूचना दी।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि आग की चपेट में आने से दुकान में रखा काफी बिजली का सामान जलकर राख हो गया, जिससे दुकान मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और न ही आग आसपास की दुकानों या सोसाइटी तक फैल सकी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के लोगों की सतर्कता और समय पर किए गए प्रयासों की वजह से आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।





