भारत

फॉर्म हाउस में चल रही थी हुक्का पार्टी, पुलिस ने दो महिला समेत 13 लोगों को पकड़ा

फॉर्म हाउस में चल रही थी हुक्का पार्टी, पुलिस ने दो महिला समेत 13 लोगों को पकड़ा

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-135 यमुना डूब क्षेत्र के फॉर्म हाउस में पुलिस को बीयर और हुक्का पार्टी होने की जानकारी मिली। एक्सप्रेस वे पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 2 महिला समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया। ये लोग यहां बने राज महल फॉर्म हाउस पर पार्टी रहे थे। इनके पास से 05 स्पीकर, 02 स्पीकर स्टैण्ड, 02 डीजे एम्पीफायर, 01 डीजे लाइट, 07 हुक्का अलग-अलग तरह के, 11 डिब्बे तम्बाकू (अलग-अलग प्रकार का नशीला फ्लेवर) और शराब-02 बोतल यूपी मार्का भरी हुई, 06 बोतल दिल्ली और हरियाणा मार्का बरामद हुए हैं।एक अन्य व्यक्ति राहुल उर्फ विक्की इसी फॉर्म हाउस से फरार है। बताया जा रहा है कि राहुल ही इस पार्टी का आयोजन कर्ता था। बता दें, यहां बने अवैध फॉर्म हाउस में पहले भी इस प्रकार की पार्टी होती थी। जहां छापामार कर पुलिस ने युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि फॉर्म हाउस के मालिक से पूछताछ में सामने आया कि इस पार्टी की कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी।
दरअसल पुलिस को सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म से राज महल फॉर्म हाउस में पार्टी होने की जानकारी मिली। मुखबिर और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से मामला कन्फर्म होने पर पुलिस ने राज महल फॉर्म हाउस पर छापा मारा। जिस समय छापा मारा गया, यहां हुक्का और शराब का सेवन किया जा रहा था। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया।इनका मेडिकल कराया जा रहा है। एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि इनकी पहचान अमृत गुप्ता, कुशाल केशवानी, दलजीत सिंह, रवि कुमार, आदित्य आनंद, शुभम सिंह, साहिल मसीह, रवि कुमार, हरि दर्शन सिंह रावत, मनोज कुमार गुप्ता के तौर पर हुई है। इनके साथ 02 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।

पोस्टर हुआ था वायरल, इसी के बाद छापेमारी
यहां होने वाली पार्टी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें पार्टी का नाम मुजरा बताया गया। इसके अलावा एंट्री फीस की दो श्रेणी पहली 5000 और दूसरी 3000 रखी गई थी। ये पोस्टर वायरल होने के बाद ही पुलिस ने सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा। जिसके बाद वहां से गिरफ्तारी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button