![गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/316276eb-bd74-4e25-bdad-2141998c66c5_1716874828252-780x470.jpg)
अमर सैनी
गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच की है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद में एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया की थाना लोनी क्षेत्र के गढ़ी सबलू गांव में एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर से अधिक मात्रा में खून बहता मिला है। युवक के सिर में गोली मारी गई है। सुबह खेत पर जा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी है।
युवक के शिनाख्त की कोशिश की जा रहीपुलिस मौके पर पहुंची और उसने पंचायतनामा भर के युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। कपड़ों से युवक मध्यम वर्गीय परिवार का लग रहा है मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की है। युवक के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।