जागृति एनक्लेव से भूकंप की कॉल, 10 को किया रेस्क्यू, 2 की मौत, फिर लोगों को पता चला यहां था मॉक ड्रिल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली की कई जगहों पर भूकंप जैसी आपात स्तिथि से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसी क्रम में शाहदरा जिले के जागृति एनक्लेव स्थित एक मकान में आयोजित मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस, दमकल, डिजास्टर, कैट एंबुलेंस , निगम, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों ने भी हिस्सा लिया. दरअसल, आपात स्थिति से निपटने और एजेंसियों के बीच तालमेल के लिए, जागृति एनक्लेव में भूकंप से कई लोगों के दबे होने की सूचना दी गई थी.
सूचना मिलते ही दमकल, जिला प्रशासन, पुलिस, डिजास्टर, कैट एंबुलेंस , निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान 2 लोगो की मौत हो गई और आठ घायलों को फर्स्ट एड अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही सभी एजेंसियों ने उन्हें समय पर रिस्पांस दिया और आपस में पूरा सहयोग किया. साथ ही कहा कि सभी एजेंसियों का रिस्पांस टाइम अच्छा रहा और आपसी तालमेल भी अच्छा पाया गया.