उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मिले अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त, अचानक लापता हुई थी मृतक
नगर कोतवाली क्षेत्र मे शिवगढ़ी के जंगल में श्मशान घाट के पास मंगलवार...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) नगर कोतवाली क्षेत्र मे शिवगढ़ी के जंगल में श्मशान घाट के पास मंगलवार को मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त पुलिस ने मोहल्ला कन्हैयापुरी निवासी अंजू के रूप में की है। महिला 14 अप्रैल को घर से अचानक गायब हो गई थी जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र में शिवगढ़ी के जंगल में 15 अप्रैल की सुबह श्मशान घाट के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था। सूचना मिलने पर एएसपी अपर विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पुलिस ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। मगर अब पुलिस को शव की शिनाख्त कराने में सफलता मिल गई है। शव मोहल्ला कन्हैयापुरा निवासी अंजू का निकला, अंजू के पति बंटी की करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी और उसके दो पुत्र 13 वर्षीय क्रिश और 12 वर्षीय कालू हैं।
लापता हुई थी महिला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को अंजू घर से गई थी, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजन और पड़ोसी उसकी तलाश कर रहे थे। बताया गया कि वह घरों में काम कर किसी तरह अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया था। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह का का दावा है कि हत्याकांड को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।