राज्य
जम्मू कश्मीर के यूथ लीडर सनिकांत चिब का ऐलान, विभिन्न मांगों को लेकर 15 अगस्त के बाद करेंगे जन सैलाब रैली
जम्मू कश्मीर के यूथ लीडर सनिकांत चिब का ऐलान, विभिन्न मांगों को लेकर 15 अगस्त के बाद करेंगे जन सैलाब रैली
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
जम्मू कश्मीर के यूथ लीडर सनिकांत चिब ने मिड डे मील समेत विभिन्न मांगों को लेकर आरएस पुरा में एकबार फिर धरना प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता सनिकांत चिब ने आर एस पुरा में आशा वर्कर्स को मुआवजा देने की मांग की और कहा की जम्मू कश्मीर की माता बहनों के साथ ही ये भेदभाव क्यों हो रहा है। उन्होंने बताया की दिल्ली में भी उन्होंने प्रदर्शन किया था जिसके बाद राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौपा था।