राज्यदिल्ली

Delhi Property Tax: 30 जून से पहले MCD प्रॉपर्टी टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने पर10 पर्सेट की छूट

Delhi Property Tax: 30 जून से पहले MCD प्रॉपर्टी टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने पर10 पर्सेट की छूट

रिपोर्ट: रवि डालमिया

Delhi Property Tax: MCD ने सभी प्रॉपर्टी मालिकों के अलावा खाली भूमि और भवनों के कब्जाधारियों से अपील की है कि उन्हें 30 जून, 2024 से पहले वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने पर ही 10 पर्सेट की छूट के साथ जमा कराया जा रहा है। हमने भाजपा पार्षद से बात की तो उनका कहना था कि हर बार दिल्ली मे दिल्ली एमसीडी में ज्यादा से ज्यादा हाउस टैक्स जमा कर होता है।

पिछले साल हाउस टैक्स में कमी आई थी

लेकिन पिछले साल हाउस टैक्स में कमी आई थी और अनुमान है कि इस साल भी कमी आएगी। क्योंकि पिछले 2 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है और उसकी नियत और नीति सही नहीं है पहले हाउस टैक्स में ज्यादा रिबेट दी जाती थी अब 10% रिपीट दी जा रही है। वहीं भाजपा पार्षद का यह भी कहना था कि सरकार से चलती है जिन लोगों ने भी टैक्स नहीं भरा है वह अपना टैक्स भर ले ताकि सरकार पर टैक्स का ज्यादा पैसा जमा हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button