Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक इको विलेज 2 मार्केट में आग, दुकानों में फैलाव, अफरा-तफरी

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक इको विलेज 2 मार्केट में आग, दुकानों में फैलाव, अफरा-तफरी
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सुपरटेक इको विलेज 2 मार्केट की दुकानों में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के बाहर स्थित मार्ट की दुकानों में आग लगी, वहीं एक निजी बैंक के ATM में शॉर्ट सर्किट के कारण भी आग लगी।
आग देखते ही देखते विकराल रूप ले गई और पास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और दमकल कर्मी तुरंत पहुंच गए और आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोग और दुकानदार भी आग बुझाने में मदद करते नजर आए।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है। घटना से इलाके में खासी दहशत फैल गई है और प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।