
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोच में खुला रेस्टोरेंट, 24×7 ले सकेंगे स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में इस साल जनवरी में शुरू हुए रेल कोच रेस्टोरेंट की सफलता के बाद अब आनंद विहार स्टेशन पर भी पिछले दिनों रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत कर दी गई है। रेलवे की यह पहल खासतौर से युवाओं को लुभा रही है। लोग परिवार के साथ भी यहां आ रहे है और खाने के बाद इसके बाहर सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना रहे है।
आनंद विहार पार्किंग के पास इस कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हो चुकी है। कोच रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया कि शुरू में लोगों को पता नहीं था.लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है और वे इसका फील लेने पहुंच रहे है।साथ ही रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज दोनों तरीके का खाना मिलता है। रेस्टोरेंट में लंच के लिए अपने परिवार के साथ आए लोगों ने बताया कि रेस्टोरेंट में खाना काफी अच्छा है। कोच रेस्टोरेंट में लंच करने का अनुभव अपने आप में अलग फील देता है।