
Delhi Crime: शाहदरा जिले के कृष्ण नगर इलाके में मोबाइल स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के कृष्ण नगर इलाके में मोबाइल स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शानू उर्फ नन्हे, पुराना सीलमपुर के रूप में की गई है. आरोपी की पहले से दो मामले में संलिप्तता रही है.शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, कृष्णा नगर झारखंडी मस्जिद, रोड नंबर 57 पर एक शख्स के घर जाते वक्त मोबाइल स्नैचिंग की घटना सामने आई थी.
इस मामले में तीन संदिग्ध को बाइक पर सवार होने की सूचना मिली थी
इस मामले में तीन संदिग्ध को बाइक पर सवार होने की सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि बाइक पर सवार तीन आरोपियों ने घर जाते वक्त उसके हाथ से फोन छीन लिया था. आरोपी ने वारदात में यूपी नंबर की चोरी की गई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था. इसके बाद पुलिस ने कृष्ण नगर थाने में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में दर्ज दो अन्य मामलों को भी सुलझा लिया है.