
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, कई घायल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए भयावह हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज पर उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, त्योहारों के दौरान भी इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हजारों यात्री प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे, जिससे स्टेशन पर भीड़ बढ़ती चली गई। प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर स्थिति और भी खराब हो गई, जहां धक्का-मुक्की के कारण कई यात्री गिर पड़े। कुछ यात्री ट्रेन के आगे आ गए, तो कुछ फुटओवर ब्रिज से नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल हालात पर नियंत्रण पाने में नाकाम रहे।
मृतकों के परिजनों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज के लिए हर घंटे 1500 से ज्यादा टिकट जारी किए जा रहे थे, जिससे यात्रियों की संख्या बेतहाशा बढ़ती गई। ट्रेनों की संख्या सीमित होने के बावजूद अनियंत्रित तरीके से टिकट बेचे जाने से प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर लोगों की इतनी भीड़ हो गई थी कि यात्री एक-दूसरे को धक्का देते हुए गिरने लगे। कुछ यात्री ट्रेन के इंजन के सामने गिरकर अपनी जान गंवा बैठे, जबकि कुछ सीढ़ियों पर कुचलकर मारे गए। दम घुटने से भी कई लोगों की मौत हुई।
घटना के बाद बचाव कार्य में देरी को लेकर परिजनों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि अगर समय पर राहत कार्य शुरू होता, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।