डीएम कैंप ऑफिस के पास से चोरों ने कार समेत उड़ाया कीमती सामान
डीएम कैंप ऑफिस के पास से चोरों ने कार समेत उड़ाया कीमती सामान
अमर सैनी
नोएडा। शहर में चोरों ने सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप ऑफिस के पास एक घर में चोरी की है। चोर घर में खड़ी क्रेटा कार समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय घर में ताला लगा था और परिवार दिवाली मनाने के लिए गांव गया हुआ था। पीड़ित ने शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में साहिल यादव ने बताया कि डी-189 सेक्टर-27 में उनका घर है। सेक्टर में डीएम समेत कई अन्य अधिकारी भी रहते हैं। साहिल अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए गांव गए थे। 1 नवम्बर की सुबह उन्हें पता चला कि घर में चोरी हो गई है। जिसके बाद वह नोएडा पहुंचे। साहिल ने पुलिस को बताया कि चोर घर में खड़ी क्रेटा कार, एलईडी, इनवेटर-बैटरी, स्कॉर्पियों की चाबी और क्रेटा कार की डुप्लीकेट चाबी चोरी कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सेक्टरवासियों में रोष है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पॉश इलाके में हुई इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।