चिल्ला यमुना खादर में झुग्गी झोपड़ियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, विरोध में उतरे पूर्व DPCC अध्यक्ष
चिल्ला यमुना खादर में झुग्गी झोपड़ियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, विरोध में उतरे पूर्व DPCC अध्यक्ष
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के चिल्ला यमुना खादर में डीडीए द्वारा झुग्गी झोपड़ी पर बुलडोजर चलाई जाने के विरोध में जोगी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. कि विरोध प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ शामिल हुए और जोगी में रहने वाले लोगों के पुनर्वास की मांग की. अनिल चौधरी ने बताया कि डीडीए ने कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए चिल्ला यमुना खादर की झुग्गी बस्ती पर बुलडोजर चला दिया है. सैकड़ो लोग बेघर हो गए. यह वह परिवार है जो जमुना खादर इलाके के खेतों में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं और झुग्गी बनाकर दशकों से रह रहे थे.
अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि दादा ने इस पूरी कार्रवाई में बहुत जल्दबाजी की, नोटिस के नाम पर भी सिर्फ खाना पूर्ति की गई.झुग्गी में रहने वाले लोगों कोअपने सामान तक मौका नहीं.दिया गया. उनके पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई. यह लोग अब अपने परिवार के साथ खुले आसमान में रहने को मजबूर है. मानसून के इस मौसम में इन लोगों के सर से छठी लिया गया है.यह लोग फुटपाथ पर आ गए हैं. इन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अपने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को लेकर कहां जाएं .इनके पास इतने पैसे नहीं कि यह लोग किराए का मकान ले सके.
अनिल चौधरी ने कहा कि उनकी मांग है कि जिन परिवार की झुग्गी झोपड़ी तोड़ी गई है उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए.इसके अलावा जो भी झुग्गी झोपड़ी डीडीए की कार्रवाई के जद में आता है,कार्रवाई से पहलेपुनर्वास की व्यवस्था की जाए.अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमुना खादर में रहने वाले लोगों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है. उनके साथ ज़्यादती नहीं होने.दी जाएगी.