घर के अंदर मिला रिटायर बैंक अधिकारी का शव, बेटे से चल रहा था विवाद
घर के अंदर मिला रिटायर बैंक अधिकारी का शव, बेटे से चल रहा था विवाद

अमर सैनी
गाजियाबाद। थाना कौशांबी क्षेत्र के वैशाली में एक 65 वर्षीय रिटायर बैंक अधिकारी का शव घर के अंदर बाथरूम में मिला है। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। बदबू आने पर पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पता चला है कि फ्लैट में बुजुर्ग अकेले रहते थे। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
बुजुर्ग राजकुमार के बेटे निखिल ने बताया कि कई साल पहले संपत्ति विवाद के चलते उसके पिता ने उसे और उसकी मां को घर से निकाल दिया था। तब से मामला कोर्ट में लंबित है। उनके वकील ने उनके पिता की मौत के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। बल्कि कौशांबी पुलिस ने उसकी बहन के माध्यम से उसे मौके पर आने के लिए कहा था। परिवार का कई सालों से बुजुर्ग से कोई संपर्क नहीं था। निखिल के मुताबिक न तो उसे और न ही उसकी मां रजनी को इस बात की जानकारी थी कि उसके पिता का वैशाली में अपना फ्लैट है। पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। वह अपना समय घर पर रहकर ही व्यतीत करते थे। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वृद्ध की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।