ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉ रघु राम अमेरिका में एएसए फैलोशिप से सम्मानित
- एएसए फेलोशिप के 144 साल के इतिहास में दक्षिण एशिया से तीसरे सर्जन को मिला सम्मान
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज नेटवर्क): भारत के मशहूर ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉ रघु राम पिल्लारीसेटी को अमेरिका के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित सर्जिकल संगठन अमेरिकन सर्जिकल एसोसिएशन (एएसए) की मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर एएसए के अध्यक्ष प्रोफेसर स्टीवन स्टेन ने व्यक्तिगत रूप से डॉ. रघु राम का प्रशस्ति पत्र पढ़ा और कहा, डॉ. रघु राम पिल्लारीसेटी भारत में स्तन कैंसर देखभाल में क्रांति लाने में अग्रणी रहे हैं।
उन्होंने कहा यह सर्वोच्च सम्मान है जो एएसए किसी विदेशी देश के सर्जिकल सहयोगी को दे सकता है। डॉ. रघु राम एएसए के 144 साल के इतिहास में यह उच्च सम्मान प्राप्त करने वाले दक्षिण एशिया के तीसरे सर्जन हैं। डॉ. रघु राम को वाशिंगटन डीसी में संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत की राजदूत श्रीप्रिया रंगराजन ने ‘स्तन स्वास्थ्य मुद्दों की एबीसी – हर किसी को क्या पता होना चाहिए’ के बारे में दूतावास के कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था। इस दौरान उनका संबोधन पूरे अमेरिका में फैले सभी 6 अन्य भारतीय राजनयिक वाणिज्य दूतावास कार्यालयों में ज़ूम के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। डॉ रघु राम हैदराबाद के किम्स -उषा लक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिजीज के संस्थापक निदेशक और एशिया प्रशांत क्षेत्र के एक प्रसिद्ध सर्जन हैं।