दिल्ली

प्रधानमंत्री की मन बात सुनने गीता कॉलोनी मुल्तानी मोहल्ला पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री की मन बात सुनने गीता कॉलोनी मुल्तानी मोहल्ला पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

रिपोर्ट: रवि डालमिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 113 वें मन की बात कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित मुल्तानी मोहल्ला में रहने वाले लोगों के साथ मन की बात सुना. इस मौके बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा,दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा , पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद थे.इस मौके केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विलक्षण व्यक्ति है. पूरे विश्व में कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसा नहीं है जो लगातार 113 बार अपनी देश की जनता से अपनी मन की बात किया हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में देश की विलक्षण बातें होती है. इन बातों को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री अपने मन की बात में कर रहते है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पूरे देश में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनी है. आज दिल्ली भाजपा की तरफ से दिल्ली के 8000 से भी ज्यादा जगह पर बात सुनने की व्यवस्था की गई थी. जिसमें भारी संख्या में लोग में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुना है. इस मौके पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि किस तरीके भारत के युवा निजी तौर पर स्पेस के लिए भी काम कर रहे हैं. ये नौजवान इतनी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं की सरकार भी मिलकर इतना नहीं कर पा रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरीके की उपलब्धियां को देश के लोगों के सामने रख रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button