बैसाखी के सहारे खड़े दिव्यांग युवक की वाहन की टक्कर से मौत
बैसाखी के सहारे खड़े दिव्यांग युवक की वाहन की टक्कर से मौत
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-5 में रविवार शाम को सड़क किनारे बैसाखी के सहारे खड़े दिव्यांग युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दिव्यांग को मृत घोषित कर दिया। युवक की मां की शिकायत पर फेज-1 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेजे कॉलोनी निवासी कमला ने पुलिस को बताया कि उसका 37 वर्षीय बेटा अमित दोनों पैरों से दिव्यांग था। वह बैसाखी के सहारे चलता था। जन्म से दिव्यांग होने के कारण उसकी शादी भी नहीं हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे वह बैसाखी के सहारे सेक्टर-5 स्थित हीरो शोरूम के सामने खड़ा था। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अमित का सिर जमीन से टकरा गया। इससे उसका काफी खून बह गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।