भारत

अवैध डीजल तस्करी अभियान का भंडाफोड़ 

-आईसीजी ने लगभग 30 हजार लीटर अवैध डीजल किया जब्त

नई दिल्ली, 13 मई: भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने सीमा शुल्क विभाग से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को गोधूलि बेला में एक ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मुंबई के दक्षिण-पश्चिम में रायगढ़ तट से 27 समुद्री मील की दूरी पर मछली पकड़ने वाली नौका ‘आई तुलजाई’ और उसके चालक दल को अवैध डीजल तस्करी की नापाक योजना में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया।

नौका की गहन जांच के बाद पता चला कि उसमें रखे डिब्बों में लगभग 30,000 लीटर अवैध डीजल का भंडार है, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है, जो चालाकी से मछली भंडार के भीतर छिपाया गया था। इसके साथ ही 1.75 लाख रुपये की बेहिसाब राशि भी जब्त की गई। चालक दल के चारों सदस्य उत्तर प्रदेश, झारखंड और रेवास, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अवैध माल को मछुआरों को बेचने के इरादे से आए थे। इसके बाद तस्करी में संलिप्त नाव को आईसीजी इंटरसेप्टर नाव की सतर्क निगरानी में मुंबई बंदरगाह तक ले जाया गया, जहां इसे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस ऑपरेशन में पुलिस, मत्स्य पालन, एसआईबी और डीआरआई सहित अन्य तटीय सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button