राज्यउत्तर प्रदेश
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूल में खुदाई के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत, दो घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूल में खुदाई के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत, दो घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक निजी स्कूल में स्विमिंग पूल की दीवार के पास नींव की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खुदाई के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। इस दुर्घटना में 55 वर्षीय मजदूर बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के अन्य कारणों का पता लगाने में जुटी है।