Delhi: बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी आकाशदीप सिंह को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

Delhi: बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी आकाशदीप सिंह को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े संदिग्ध आतंकी आकाशदीप सिंह उर्फ बाज को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरदासपुर जिले के थाना किला लाल सिंह, बटाला में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। पुलिस के मुताबिक वह हमले के बाद से फरार चल रहा था और छिपकर इंदौर में एक निर्माण स्थल पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार, 7 अप्रैल को थाना किला लाल सिंह में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया जैसे बीकेआई से जुड़े आतंकियों ने ली थी। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में और हमलों की धमकी भी दी थी।
स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली कि आरोपी गुजरात में छिपा हुआ है। महीनों की जांच के बाद जब पता चला कि वह अब मध्य प्रदेश में है, तो 21 जुलाई को इनपुट के आधार पर इंस्पेक्टर सतीश राणा और अशोक कुमार भड़ाना के नेतृत्व में टीम इंदौर पहुंची और 22 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई।
आकाशदीप अमृतसर के थाना मेहता चौक चनानके गांव का निवासी है और वह 11वीं कक्षा तक पढ़ा है। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह एक विदेशी संचालक के संपर्क में था, जो सोशल मीडिया एप्स के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए भारत में गतिविधियों को अंजाम दिलवा रहा था। वह इसी नेटवर्क का हिस्सा बनकर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हो गया था।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई