उत्तर प्रदेश
Noida Lift Jam: नोएडा में सातवें फ्लोर पर अटकी लिफ्ट, डेढ़ घंटे तक अंदर फंसी रही महिला
नोएडा में सातवें फ्लोर पर अटकी लिफ्ट, डेढ़ घंटे तक अंदर फंसी रही महिला
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 134 जेपी विश टाउन क्लासिक सोसाइटी में लिफ्ट फंसने की घटना सामने आई है। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट के अंदर महिला फंसी रही, लेकिन लिफ्ट नहीं खुल पाई। बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर लिफ्ट नहीं खुल पाई थी। काफी देर के बाद टेक्नीशियन की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद लिफ्ट खुल पाई। जानकारी के अनुसार, यह घटना कल रात की बताई जा रही है। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। साथ ही लिफ्ट मैन्युफैक्चरिंग टीम को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि टीम को करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। हालांकि, वह भी लिफ्ट खोलने के प्रयासों में जुटी रही। बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसी महिला को बाहर निकाला गया।