भारत

AIIMS Delhi: अब आम महिलाओं को भी मिलेगी फ्री कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा, एम्स दिल्ली ने शुरू किया विशेष अभियान

AIIMS Delhi: अब आम महिलाओं को भी मिलेगी फ्री कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा, एम्स दिल्ली ने शुरू किया विशेष अभियान

नई दिल्ली। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए एम्स दिल्ली ने एक अहम पहल की है। एम्स ने फ्री कैंसर स्क्रीनिंग के साथ-साथ एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत एम्स में कार्यरत महिला स्टाफ के अलावा आम महिलाओं और लड़कियों को भी 31 जनवरी तक निशुल्क जांच और टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी।

एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निरुपम मदान ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल अस्पताल स्टाफ तक सीमित नहीं है, बल्कि आम जनता को भी इसका लाभ देना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ माताएं ही स्वस्थ परिवार और समाज की नींव होती हैं। भारत में महिलाओं में सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर हैं, जिनका समय पर पता चलने पर इलाज संभव है और इससे मृत्यु दर में भी काफी कमी लाई जा सकती है।

डॉ. मदान के अनुसार, कई बार जानकारी और जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं समय पर जांच नहीं करा पातीं, जिससे बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एम्स ने यह अभियान शुरू किया है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं और किशोरियां समय रहते जांच और टीकाकरण का लाभ उठा सकें।

एम्स दिल्ली के नए आरएके ओपीडी भवन में कैंसर स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां 30 से 65 वर्ष की महिलाएं सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करा सकती हैं। वहीं 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के लिए हर शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एचपीवी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य होगा। महिलाएं और अभिभावक मोबाइल नंबर 9355001258 पर कॉल कर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। एम्स प्रशासन ने महिलाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।

Related Articles

Back to top button