नई दिल्ली, 2 अक्तूबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत बुधवार को लोधी कॉलोनी रोड के समीप ‘स्वच्छता अभियान’ में श्रमदान किया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू के स्वच्छता के प्रति आग्रह को जन आंदोलन का स्वरूप दिया है। मैं समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि आइए, हम सभी मिलकर स्वच्छता के इस पावन अभियान को जन-जन का अभियान बनाएं और अपने आस-पास के परिवेश की स्वच्छता के लिए प्रतिदिन अपना योगदान दें। वहीं, स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एम्स अस्पताल परिसर में स्वच्छता के बाबत श्रम दान किया। उनके साथ निदेशक, प्रोफेसर, डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों ने कचरा और अन्य कूड़ा एकत्र किया।