
अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इसका विषय मुक्त और दूरस्थ शिक्षा का परिदृश्य और नवाचार रखा गया। इसमें देश – विदेश के वक्ताओं द्वारा चर्चा की गई। सेमिनार के पहले दिन सेमिनार की रुपरेखा और संकल्पना को विस्तार से रखा गया। एनआईओएस की अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा ने सेमिनार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। वहीं कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया के निदेशक डॉ. बशीरहमद शद्रच ने सेमिनार के विषय की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें विभिन्न सामाजिक-आर्थिक संदर्भों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने में मुक्त और दूरस्थ शिक्षा की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। इस मौके पर प्रो. पीटर स्कॉट, डॉ टोनी मेज़, प्रो. नीलिमा गुप्ता, डॉ. हरिसिंह गौर, प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे उपस्थित रहे।