Muradabad: मुरादाबाद में भाजपा नेता विभोर भटनागर ने MCX और IPL कारोबार से जुड़े आरोपों को बताया निराधार

Muradabad: मुरादाबाद में भाजपा नेता विभोर भटनागर ने MCX और IPL कारोबार से जुड़े आरोपों को बताया निराधार
रिपोर्ट: अमित कुमार शुक्ला
मुरादाबाद के मंडी चौक के भाजपा नेता विभोर भटनागर ने उन पर लगे एमसीएक्स और आईपीएल कारोबार से जुड़े आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पहले भी उनके खिलाफ कई बार जांच हुई है, जिनमें सभी जगह वे निर्दोष साबित हुए हैं। भटनागर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके ऊपर दो दिन पहले जो मुकदमा दर्ज हुआ है, वह फर्जी है और उनके खिलाफ दबाव बनाने के लिए रचा गया षड्यंत्र है। उनके अनुसार, NKS ज्वेलर्स के मालिक कपिल और नीरज के साथ पैसे को लेकर विवाद चल रहा है। भटनागर ने बताया कि उन्होंने कपिल को पहले भी उधार दी गई रकम के चेक दिए थे और पैसे लौटाने के बाद मामले में आरोप लगाकर दबाव बनाया गया।
भटनागर ने स्पष्ट किया कि उनका एमसीएक्स या आईपीएल से कोई लेना-देना नहीं है और वे केवल मंडी चौक में सोना-चांदी का कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी आरोपों का साक्ष्य मौजूद है और पुलिस पर भरोसा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पहले उनकी जांच सिविल लाइंस, मुगलपुरा, रामगंगा बिहार और एंटी फ्रॉड सेल में भी हो चुकी है और हर बार वे निर्दोष साबित हुए हैं।