Delhi MCD Attack: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रोहिणी डीसीपी कार्यालय में दर्ज कराई MCD पर हमला की शिकायत

Delhi MCD Attack: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रोहिणी डीसीपी कार्यालय में दर्ज कराई MCD पर हमला की शिकायत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता विजय गोयल आज रोहिणी के डीसीपी कार्यालय पहुंचे और दिल्ली नगर निगम (MCD) की टीम पर डॉग लवर्स द्वारा हुए हमले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। विजय गोयल ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना हुई है और उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उनका कहना था कि आवारा कुत्तों को लेकर उनकी लड़ाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
दरअसल, सोमवार को रोहिणी इलाके के के. एन. काटजू थाना अंतर्गत MCD की टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान डॉग लवर्स ने टीम का विरोध किया और उन्हें रोकने का प्रयास किया, साथ ही कुछ लोगों ने MCD की टीम पर हमला भी किया। विजय गोयल ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताते हुए रोहिणी डीसीपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।
इस मौके पर डीसीपी रोहिणी राजीव रंजन ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल शिकायत दर्ज कराने आए थे और उनकी शिकायत ली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि MCD की ओर से पहले ही मामला दर्ज किया गया है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही आवारा कुत्तों को लेकर डॉग लवर्स का विरोध और प्रदर्शन लगातार जारी है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने साफ किया है कि कानून के अनुसार कार्रवाई होगी और किसी भी तरह के हिंसक विरोध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।