Noida Crime: नोएडा पुलिस और चैन स्नैचर बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी घायल होकर गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा पुलिस और चैन स्नैचर बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी घायल होकर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और एक शातिर चैन स्नैचर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ सेक्टर-11 इलाके में हुई, जब एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की गई। संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और मोटरसाइकिल मोड़ते समय उसका वाहन खंभे से टकरा गया।
बदमाश द्वारा खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। जान से मारने की नीयत से की गई इस फायरिंग का पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में आरोपी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ दानिश पुत्र तूफेल अहमद के रूप में हुई है। वह एक शातिर चैन स्नैचर है और उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में स्नेचिंग के 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की और भी गहराई से जांच कर रही है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन सुमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ा अपराध टल गया और एक खतरनाक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। नोएडा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई