Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में मुठभेड़, दो कुख्यात बदमाश घायल, अवैध हथियार और चोरी का माल बरामद

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में मुठभेड़, दो कुख्यात बदमाश घायल, अवैध हथियार और चोरी का माल बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस 130 मीटर रोड पर एक निजी कंपनी के सामने वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे स्कूटी मोड़कर खोदना गांव के जंगल की ओर भागने लगे।
पुलिस ने तुरंत पीछा किया। जंगल में खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए। तीसरा बदमाश मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश में जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रशांत और हर्षित उर्फ मोहित चौहान (निवासी अलीगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों के खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार, नशा तस्करी (NDPS) और पोक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, दो देशी तमंचे, कारतूस, 12,000 रुपये नकद और चोरी के कीमती आभूषण बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




