उत्तर प्रदेश,नोएडा: पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़
उत्तर प्रदेश,नोएडा: पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश,नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। तीसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
घटना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी गोल चक्कर पर हुई। पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी यामाहा आर-15 बाइक पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए। रोकने पर बदमाश ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।घायल बदमाशों की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के विक्रम और मोनू के रूप में हुई है। तीसरा बदमाश विशाल उर्फ लंगड़ा भी भरतपुर का ही रहने वाला है। बदमाशों से एक लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक तमंचा .315 बोर और एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है। डीसीपी शक्ति अवस्थी के अनुसार, ये शातिर चोर हैं। इनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और एक चोरी की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है। इन बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।