राज्यउत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: कोर्ट ने दिया एल्विश यादव पर एफआईआर का आदेश

गाजियाबाद: कोर्ट ने दिया एल्विश यादव पर एफआईआर का आदेश

नगर संवाददाता

गाजियाबाद। कोर्ट ने नंदग्राम पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ FIR आदेश दर्ज करने का आदेश दिया है। एल्विश पर सांप के विष की तस्करी मामले के शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह को धमकाने का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत जब नहीं सुनी तो उसने कोर्ट का सहारा लिया।

अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या -3 गाजियाबाद की जज प्रतिभा ने यूट्यूबर एल्विश यादव और गैंग के खिलाफ थानाध्यक्ष नंदग्राम को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। इससे एल्विश की मुश्किलें फिर बढ़ने लगी हैं। एक साल पहले नोएडा पुलिस भी सांपों के विष प्रकरण के मामले में एल्विश को जेल भेज चुकी है।

कोर्ट ने क्यों दिया केस दर्ज करने का आदेश

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में दिए अपने प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि मैं व मेरा भाई गौरव गुप्ता नोएडा में चल रहे सांप के विष की तस्करी मामले में शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह हैं। इसी मामले में एल्विश यादव व अन्य को पुलिस जेल भी भेज चुकी है। एल्विश यादव और उनके गिरोह द्वारा उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। उनके घर और गाड़ियों की रेकी की जा रही है। मुझे जान से मारने व झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है।

सोशल मीडिया पर भी दी गई धमकी

एल्विश यादव और उनके समर्थक जो एल्विश आर्मी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाते हैं। उनके और उनके भाई के खिलाफ फर्जी खबरें और वीडियो बना रहे हैं। इन पोस्ट के माध्यम से मेरे खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है, इससे डरकर मैंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है। सौरभ गुप्ता ने 10 मई 2024 की घटना का हवाला देते हुए कहा- एल्विश यादव और उनके अन्य साथी 3-4 गाड़ियों में हमारी सोसायटी में घुसे और गाड़ियों की रेकी की। जब CCTV फुटेज की जांच की तो इसमें पाया गया कि काली जैगुआर और काली फॉर्च्यूनर से रेकी की गई थी।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button