उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लूट के मामले में वांछित चल रहा बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लूट के मामले में वांछित चल रहा बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा।थाना दनकौर पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर हथियार के बल पर कार लूटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त 2021 को दिल्ली से धौलपुर के लिए अपनी कार से जा रहे एक व्यक्ति से पांच बदमाशों ने कार को ओवरटेक करके मोबाइल फोन, कार आदि लूट लिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार बदमाशों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। जबकि इनका पांचवा साथी सुमित शर्मा फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button