उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सेक्सुअल एक्टिविटी के नाम पर नोएडा का इंजीनियर और बैंककर्मी फंसाया
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सेक्सुअल एक्टिविटी के नाम पर नोएडा का इंजीनियर और बैंककर्मी फंसाया
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। नोएडा की एक फर्म में इंजीनियर और बैंक कर्मी को ऑनलाइन चैटिंग एप से दोस्ती के नाम पर फंसाकर ब्लैकमेल किए जाने के दो सनखेज मामले सामने आए हैं। दोनों की मामलों में पीड़ितों को सेक्सुअल एक्टिविटी के नाम पर अलग- अलग दिन बुलाया गया था। झांसे में आए दोनों पीड़ितों को शातिर किराए पर लिए फ्लैट में ले गए, जहां मारपीट कर दोनों को पूरी नग्न करने के बाद वीडियो बनाए गए और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की नकदी अपने खातों में ट्रांसफर करा ली। पुलिस ने इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति ने लिखित तहरीर दी थी कि उसकी ऑनलाइन ग्राइंडर एप पर चैट करते समय एक शख्स से दोस्ती हो गई। कुछ दिन तक बातें करने के बाद मुझे उस पर भरोसा हो गया। उसने 12 जनवरी की शाम वादी को सूर्या गर्डन पर सेक्स एक्टिविटी करने के नाम पर बुलाया। वादी बताए गए पते पर पहुंच गया, जहां चार व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे, उन्होंने धक्का देकर वादी को कमरे मे बंद कर लिया और मारपीट करते हुए पूरी तरह नग्न करने के बाद फोटो और वीडियो बना लिया। उसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए डिमांड शुरू कर दी, वादी ने अपने खाते से 69,300 रुपये ट्रांसफर किए। उसके बाद शातिरों ने पुलिस के पास जाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छोड़ दिया। सोमवार को एक अन्य वादी की एक लिखित तहरीर मधुबन बापूधाम थाना पुलिस को मिली। जिसमें आनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से एक Bottom Ho नाम की ID के व्यक्ति ने दोस्ती करने के बाद सेक्सुअल एक्टिविटी के नाम पर सूर्या गार्डन के बाहर बुला लिया। सोमवार शाम वह जैसे ही सूर्या गार्डन के बाहर पहुंचा, वह शख्य वादी को एक मकान में ले गया, जहां सात लोग मौजूद थे। उन्होंने कमरे में बंद करके मारपीट की पूरी तरह नग्न करने के बाद वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे धमकाने लगे कि पैसा नहीं देगा तो वीडियो वायरल कर देंगे। खाते में रुपये नहीं हैं, यह कहने पर हत्या की धमकी देने लगे। वादी ने जान बचाने के लिए आनलाइन लोन लिया और 1,18000 रूपये ट्रांसफर करके अपनी जान बचाई।
जानिए गैंग में शामिल शातिरों के बारे में
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार दो तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र तेज किया, सर्विलांस की मदद ली और मधुबन बापधाम में बुनकर मार्ट के पास से सभी आठ शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी के मुताबिक अभियुक्तों में गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर- तीन निवासी कपिल वर्मा पुत्र प्रवीन वर्मा, अर्थला, रामनगर की गली नंबर नौ निवासी संदीप पुत्र लाल बाबू, गली नंबर- 11 निवासी नितिन चौहान पुत्र सूरज सिंह चौहान, डीएलएफ, अंकुर विहार निवासी दीपक वर्मा पुत्र प्रवीन वर्मा और अरूण उर्फ कार्तिक पुत्र संजय साहनी, लोनी निवासी अभिषेक बालियान पुत्र सुभाष चन्द, वसुंधरा सेक्ट-13 निवासी अभिषेक चौधरी पुत्र ओमदेव और सूर्य गार्डन, मधुबन बापूधाम निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र दिनेश नाथ शर्मा को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों से ये हुई बरामदगी
एसीपी के मुताबिक शातिरों ने बताया कि उनका गैंग काफी दिनों से यह काम कर रहा था। सेक्सुअल एक्टिविटी के नाम पर लोगों को बुलाकर हम लोगों से रकम ट्रांसफर करा लेते थे, ऐसे में लोग किसी से बताते भी नहीं थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से नौ मोबाइल फोन और 70 हजार रुपये का कैश बरामद किया है।
Read More: Noida Fire: नोएडा की प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक