दिल्लीभारत

नई दिल्ली: सूर्य किरण 18 से मजबूत हो रही भारत-नेपाल रक्षा साझेदारी

नई दिल्ली: -सैनिकों ने क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट और रूम-क्लियरिंग तकनीक का लिया प्रशिक्षण

नई दिल्ली, 10 जनवरी : भारत-नेपाल संयुक्त अभ्यास सूर्य किरण के 18वें संस्करण में दोनों देशों के सैनिक जंगल में जीवित रहने के तरीकों से लेकर शहर में युद्ध करने और हेलीबोर्न ऑपरेशन जैसे कठोर अभ्यास कर रहे हैं।

यह अभ्यास नेपाल में हो रहा है जहां शहरी युद्ध प्रशिक्षण के दौरान क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट और रूम-क्लियरिंग तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को आधुनिक युद्ध के मैदान के परिदृश्यों के लिए तैयार करता है। इसके अतिरिक्त, लेन प्रशिक्षण वास्तविक दुनिया की सामरिक चुनौतियों का अनुकरण करता है, जबकि टीम के खेल और योग सत्र लचीलापन, मानसिक ध्यान और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। सूर्य किरण 18 सैन्य उत्कृष्टता, शांति और आपसी सहयोग के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button