उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद में 26 स्थानों पर चला अभियान, 413 के खिलाफ एक्शन
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद में 26 स्थानों पर चला अभियान, 413 के खिलाफ एक्शन
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र के आदेश पर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने नये साल के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान शुरु किया गया है। 26 चिन्हित स्थानों पर पहले दिन चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 3000 लोगों और 1821 वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कुल 413 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान डेढ़ दर्जन वाहनों को सीज भी किया है। इतने ही चालक शराब के नशे में पकड़े गए। पुलिस का यह विशेष चेकिंग अभियान 2 जनवरी तक जारी रहेगा, ताकि नए साल के जश्न में कोई खलल न पड़े।
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के पूर्व घोषित अभियान के तहत बृहस्पतिवार को पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 413 वाहनों के चालान करके जुर्माना लगाया गया। रात में करीब 11 बजे तक तीन वाहन सीज किए गए थे। देर रात तक यह आंकड़ा 13 तक पहुंच गया। सिटी जोन में आधा दर्जन से अधिक वाहन चालक शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े गए। सभी वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान सभी 26 टीमों के पास ब्रीथ एनालाइजर मौजूद थे। सिटी जोन के अलावा ट्रांस हिंडन जोन में भी आधा दर्जन ब्रीथ एनालाइजर की पकड़ में आ गए। सभी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग दौरान देहात जोन में भी चार वाहन सीज किए हैं। तीन वाहन चालक पुलिस को शराब के नशे में मिले। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान 2 जनवरी तक 24 घंटे चलेगा। सभी 26 स्थानों पर 10 पुलिसकर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। चेकिंग के लिए अच्छी खासी संख्या में महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है।
पुलिस ने शराब तस्करी भी पकड़ी
पुलिस के पहले दिन के विशेष चेकिंग अभियान में तस्करी की शराब भी पकड़ी गई। दो वाहनों में अवैध तरीके से यूपी में लाई गई शराब पकड़ी गई। ट्रांस हिंडन जोन में पकड़े गए दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है। खासकर दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों में लोग दिल्ली से अवैध तरीके से शराब लाते हैं, जिससे सूबे को राजस्व का भारी नुकसान होता है, नए साल के मौके पर दिल्ली से शराब लेकर आने के मामले काफी बढ़ जाते हैं, लेकिन पुलिस ने इस बार ऐसे लोगों की धरपकड़ के इरादे से सीमा क्षेत्रों में चौकसी और कड़ी कर दी है।
बुलेट सवार बना रहे थे रील
सिहानीगेट थाना पुलिस ने नए बस अड्डे के पास बुलेट पर सवार होकर रील बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रील बाजों की यह हरकत अपने साथ- साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालने वाली होती है, पुलिस रील बाजों से सख्ती से निपटेगी। पकड़ी गई बुलेट मोटरसाइकिल से गोली चलने जैसी तेज धमाकों की आवाज भी आ रही थी। इस धूम धड़ाम और स्पीड के कॉकटेल के साथ बुलेट पर पीछे सवार युवक रील बना रहा था। पुलिस ने मेरठ रोड स्थित फव्वारा चौक पर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने बुलेट को सीज करने के साथ ही रील बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल भी जब्त किया है।