Noida Crime: नोएडा में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Noida Crime: नोएडा में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के फेस-2 थाना पुलिस ने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी Blued और Grindr ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाते थे और फिर उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते थे।
गिरफ्तारी के पीछे की कहानी
थाना फेस-2 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर और दीपक को धर दबोचा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो बनाकर 30,000 रुपये और सोने का हार मांगा था। जब पीड़ित ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपियों ने जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।
कैसे हुआ खुलासा
13 सितंबर 2024 को पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दोनों आरोपियों को नोएडा के फेस-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक स्पलैण्डर मोटरसाइकिल (रजि0नं0 यूपी 16 डीजेड 3796) और 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल वारदातों में किया जाता था।
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर लोगों को निशाना बनाते थे। प्रीमियम प्रोफाइल बनाकर वे लोगों को आकर्षित करते और फिर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। अब तक वे इस तरीके से कई दर्जन लोगों से लाखों रुपये वसूल चुके हैं। खास बात यह है कि ये लोग कैश और मूल्यवान चीजों की मांग करते थे, ताकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पकड़े जाने का खतरा न रहे। आरोपियों का नाम किशोर पुत्र मलखान सिंह, निवासी ग्राम बड़गांव, थाना अरनिया, जिला बुलंदशहर, उम्र 22 वर्ष और दीपक पुत्र संजय कुमार, निवासी राजीव कॉलोनी, सालारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा, उम्र 20 वर्ष।