राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Crime: नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा की सेक्टर-49 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 छीने गए मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। ये दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से राहगीरों को निशाना बना रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है।

कैसे पकड़े गए आरोपी

12 सितंबर 2024 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंशुल और विजय को बरौला टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से हनुमान मूर्ति की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन बरामद किए, जिन्हें ये लोग स्नैचिंग करके इकट्ठा कर चुके थे। इनका इरादा था कि सभी फोन मुंबई में बेचकर पैसा कमाया जाए।

आरोपियों का तरीका

पूछताछ में पता चला कि आरोपी अंशुल और विजय दिल्ली, नोएडा की सड़कों पर घूमते और मौका देखकर राहगीरों से मोबाइल फोन छीनते थे। इन घटनाओं में उन्होंने विजयनगर, गाजियाबाद से चोरी की गई बाइक का इस्तेमाल किया। वे पहले मुंबई में काम करते थे, लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर में अपराध की दुनिया में उतर चुके थे। आरोपियों का नाम अंशुल, निवासी बुलंदशहर, उम्र 22 वर्ष और विजय, निवासी बुलंदशहर, उम्र 24 वर्ष बताया जा रहे हैं दोनों आरोपी फिलहाल नोएडा और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रह रहे थे और लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button