लुक्सर कारागार पहुंचे जेल मंत्री, महिला कैदियों से बंधवाई राखी
लुक्सर कारागार पहुंचे जेल मंत्री, महिला कैदियों से बंधवाई राखी
अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान सोमवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर लुक्सर कारागार पहुंचे। मंत्री ने यहां रक्षाबंधन की व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। इस दौरान उन्होंने महिला कैदियों से बातचीत की और राखी भी बंधवाई। इस खास मौके पर जेल में विशेष खाने का भी इंतजाम किया।
लुक्सर जेल में रक्षाबंधन के लिए खास इंतजाम किए गए थे। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने बंदीगृह के साथ-साथ कैदियों के खाने-पीने की चीजों की भी जांच की। उन्होंने जेल अफसरों से साफतौर पर कहा कि कैदियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। रक्षाबंधन पर विशेष पकवान की व्यवस्था हो। निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन द्वारा पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, बाहर बन्दियों के परिजनों के लिए कुर्सियां एवं टेंट आदि की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की गई। अधीक्षक जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। मंत्री द्वारा कारागार की महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला बैरक में बन्द उन महिला बन्दियों से राखी भी बंधवाई गई जो बन्दियों से मुलाकात नहीं कर पाती हैं। उन्हें 100 रूपये के कूपन एवं मिठाई दी गई।
कैदी के बेटे ने मंत्री के सामने गाया गीत
जेल में मुलाकात करने आए कैदियों के परिजनों के बीच एक कैदी के पुत्र द्वारा गीत गाया गया, जिसकी सराहना की गई। माननीय कारागार मंत्री ने बंदियों के परिजनों/बहनों से किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी के बारे में भी जानकारी ली, परन्तु किसी भी परिजन द्वारा कोई समस्या/परेशानी नहीं बताई गई। कारागार प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की गई।
जेल में रही भीड़
जेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। जेल के बाहरी हिस्से में चारों तरफ पुलिस तैनात रही। इस दौरान जेल में महिलाओं की खासी भीड़ रही। बहने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने काफी संख्या में वहां पहुंची। इस दौरान जेल में प्रवेश करने के लिए अगल-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई थी।