दिल्ली
Old Rajinder Nagar Incident: दिल्ली कांग्रेस की मांग राजेंद्र नगर हादसे की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच
दिल्ली कांग्रेस की मांग राजेंद्र नगर हादसे की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
राजेंद्र नगर की राउज IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में 3 छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार को जमकर घेरा और मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए नगर निगम और दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। इस अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामले में हो रही जांच और कार्रवाई नाकाफी है। माननीय सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप कर अपनी निगरानी में जांच करवानी चाहिए जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।