अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की साईं उपवन सोसाइटी के एक घर में विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने इस मामले में बेटी के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने खुदकुशी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी रतन सिंह ने बिसरख पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब 10 साल पहले अपने बेटी की शादी फिरोजाबाद के रहने वाले विपिन के साथ की थी। फिलहाल उनकी बेटी अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बिसरख कोतवाली क्षेत्र में साईं उपवन सोसाइटी में रह रही थी। उन्हें मंगलवार को सूचना मिली थी कि उनकी बेटी ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी है। इसकी सूचना पर वह बेटी की ससुराल पहुंचे और उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। बिसरख कोतवाली पुलिस ने रतन सिंह की तहरीर पर आरोपी पति विपिन और उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी