छात्र को गोली मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
छात्र को गोली मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-125 ट्रैफिक सिग्नल के पास बीते शुक्रवार को एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र को गोली मारकर फरार हुए आरोपी के साथी को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सागर के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें छापेमारी कर रही हैं।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव का गौरीश भाटी सेक्टर-125 स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। किसी बात को लेकर उसका गुरुवार को पृथ्वी अवाना, संजय और कुणाल व अन्य से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। पृथ्वी ने बीते शुक्रवार को समझौते के लिए गौरीश को निजी यूनिवर्सिटी में बुलाया था। जैसे ही गौरीश वहां पहुंचा तो पृथ्वी ने फिर से उससे बहस और गाली-गलौज शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि पृथ्वी ने गौरीश पर पिस्टल से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली गौरीश के पैर में लगी। उसकी हालत में अब सुधार है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के वक्त वह मुख्य आरोपी के साथ मौजूद था।