दिल्ली के जाफराबाद हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, दीदी से जीजा करता था मारपीट तो साले ने उतारा मौत के घाट
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. 21 मई को हुए एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आज मृतक के साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि साले ने ही अपने जीजा को मौत के घाट उतारा था. इस घटना में साले के दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके 4 दोस्तों को भी पकड़ा है, जिन्होंने मौजपुर नाले में अपराध में इस्तेमाल हथियार और कपड़े फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की थी. 21 मई को मृतक अपने ससुराल पहुंचा और वहां झगड़ा करने लगा. झगड़ा होने के बाद वह घर से निकल गया. तभी जीशान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शाहबाज की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. उसने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़ों को नाले में फेंक कर वापस घर आ गये. पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.