Noida: नोएडा में कुत्ते ने 8 साल के बच्चे पर किया हमला, मालिक हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर-117 सोरखा गांव में पिटबुल डॉग ने आठ साल के बच्चे को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटबुल कुत्ते ने बच्चे के पेट, हाथ समेत शरीर के अन्य अंगों को काटा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपी को हिरासत में भी ले लिया. इस मामले में अब पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर कुत्ते की प्रजाति निर्धारित करने को कहा है. नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि 15 मई को थाना सेक्टर-113 में पीड़ित की मां ने शिकायत देते हुए बताया कि उनके पुत्र शिवम को पिटबुल कुत्ते ने काट लिया है, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया.