महिला ने नसबंदी कराने के 8 साल बाद बच्ची को दिया जन्म, ऑपरेशल फेल
महिला ने नसबंदी कराने के 8 साल बाद बच्ची को दिया जन्म, ऑपरेशल फेल

अमर सैनी
नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के धनौरी गांव की रहने वाली एक महिला ने सरकार अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि नसबंदी कराने के करीब 8 साल बाद उसने बच्ची को जन्म दिया है। डॉक्टर की लापरवाही की वजह से ही ऑपरेशन फेल हो गया है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2016 में उन्होंने अपनी पत्नी आरती की दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराई थी। उनका आरोप है कि उसके बावजूद भी करीब 2 दिन पहले उनको बच्ची पैदा ही हुई है। उनका कहना है कि उनको पहले से तीन बच्चे है। अब चौथा बच्चा भी पैदा हो गया है। वह मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के लापरवाही की वजह से ही ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वह इस मामले की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिकायत करने गए तो वहां पर उनको यह कहकर भेज दिया गया कि जिस डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था।
उसका किसी अन्य जगह ट्रांसफर हो गया है। पीड़ित का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। पीड़ित का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।थाना प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर जांच कर मामले में आगे की कानून कारवाई की जाएगी।