Noida Crime: नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल 6 साल की मासूम केजी की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने मुकदमा किया दर्जा
नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल 6 साल की मासूम केजी की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने मुकदमा किया दर्जा
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित निजी स्कूल की केजी की छात्रा से बैड टच का मामला सामने आया है। स्कूल परिसर में काम कर रहे श्रमिक पर बैड टच का आरोप लगा है। सोमवार को हुई वारदात के बाद घर पहुंची बच्ची ने घरवालों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे। परिजनों के मुताबिक, स्कूल प्रबंधन ने आरोपी को पुलिस के हवाले करने की जानकारी दी। हालांकि थाने पहुंचने पर पुलिस ने गिरफ्तारी से इन्कार कर दिया। परिजनों की तहरीर मिलने पर बुधवार देर शाम पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल से पूरे प्रकरण की जानकारी हासिल की है।
कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में इन दिनों निर्माण कार्य जारी है। स्कूल परिसर में कई श्रमिक काम कर रहे हैं। सोमवार को केजी की छात्रा स्कूल गई थी। आरोप है कि स्कूल परिसर में श्रमिकों ने बच्ची को गलत तरीके से छुआ। बच्ची वहां से किसी तरह भागकर क्लासरूम में चली गई। घर जानकर उसने मां को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी थी। स्कूल प्रबंधन की तरफ से परिजनों को आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बात कही गई। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र के मुताबिक बुधवार शाम मिली तहरीर के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।