
अमर सैनी
नोएडा। सूरजपुर पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों की निशानदेही पर चोरी की गई 20 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिसमें 7 बुलेट हैं। जबकि एक एफजेड मोटरसाइकिल है।
सूरजपुर थाना पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से तिलपता गोल चक्कर के पास से 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान एटा निवासी रजनीकांत, विनय और आदित्य के रूप में हुई है। इन लोगो की निशानदेही पर पुलिस ने एक UPSIDC की कालोनी में खाली पड़े प्लाट से चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद की।सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि शातिर वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना रजनीकांत है और उसका सगा भाई विनय भी उसके साथ इसमें शामिल है। यह लोग नोएडा ,ग्रेटर नोएडा में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पहले यह लोग रेकी किया करते थे और उसके बाद घर के बाहर खड़ी हुई मोटरसाइकिल को चोरी करके फरार हो जाते थे। इसके बाद आदित्य की मदद से मोटरसाइकिल को एटा व उसके आसपास के जनपदों में बहुत कम दामों में बेच दिया करते थे। वह लोग बुलेट और एफजेड जैसी मोटरसाइकिल सस्ते में बेच दिया करते थे। इन दोनों सगे भाइयों पर गुजरात में भी मुकदमे दर्ज है। इन पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज है। तीनों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।