
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। पर्थला ब्रिज के पास डंपर चालक ने महिला अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी। हादसे में महिला अधिवक्ता की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। महिला इस दौरान घायल भी हो गई। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
फेज-3 पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी चौखंडी निवासी नीतू शर्मा ने बताया कि वह सूरजपुर कोर्ट में वकालत करती हैं। मंगलवार को नीतू दोपहर करीब 12 बजे घर से सूरजपुर जाने के लिए कार से निकलीं। जब वह पर्थला ब्रिज से आधे किलोमीटर दूर चार मूर्ति के पास पहुंचीं तो डंपर चालक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। आरोपी चालक कार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। घायल अधिवक्ता की मदद के बजाय आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नीतू की पलटी हुई कार को सीधा कराकर उसे बाहर निकाला। नीतू के सिर और पैर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।